दिल्ली से अलकायदा संदिग्ध गिरफ्तार | Gujarat ATS की बड़ी कार्रवाई | अब जांच में Delhi Police

दिल्ली के फरासखाना इलाके से अलकायदा से जुड़े नेटवर्क का भंडाफोड़! गुजरात ATS ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए AQIS (Al-Qaeda in the Indian Subcontinent) से जुड़े चार संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी, मोहम्मद फैक, दिल्ली के मीर मदारी गली फरासखाना का निवासी है।

दिल्ली से अलकायदा संदिग्ध गिरफ्तार | Gujarat ATS की बड़ी कार्रवाई | अब जांच में Delhi Police दिल्ली के फरासखाना इलाके से अलकायदा से जुड़े नेटवर्क का भंडाफोड़! गुजरात ATS ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए AQIS (Al-Qaeda in the Indian Subcontinent) से जुड़े चार संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी, मोहम्मद फैक, दिल्ली के मीर मदारी गली फरासखाना का निवासी है। सबसे अहम बात यह है कि इस मामले में अब दिल्ली पुलिस की एंट्री हो चुकी है। सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और मोहम्मद फैक के घर व आसपास जांच की। ATS के ऑपरेशन के बाद स्थानीय खुफिया एजेंसियां और दिल्ली पुलिस भी इस नेटवर्क के दूसरे तार खंगालने में जुटी है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम: 🔹 मोहम्मद फैक (दिल्ली) 🔹 सैफुल्लाह 🔹 मोहम्मद फरदीन 🔹 जीशान अली तीनों को दिल्ली, नोएडा और गुजरात से पकड़ा गया है। क्या AQIS भारत में फिर से सक्रिय हो रहा है? क्या ये मॉड्यूल किसी बड़ी आतंकी साजिश का हिस्सा था? India First Reports लाया है आपकी अपनी ज़मीन से जुड़ी सबसे बड़ी इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्ट। पूरा सच, बिना डर — सिर्फ इंडिया फर्स्ट रिपोर्ट्स पर।