Mathura Murder Case: प्यार में पागलपन या प्लान की हुई हत्या? प्रेमी ने गला दबाकर मार डाला!

मथुरा की रामनगर कॉलोनी में एक प्रेम कहानी खौफनाक मोड़ पर आकर खत्म हो गई। शादीशुदा प्रेमी राहुल राजपूत ने अपनी प्रेमिका मोनिका की गला दबाकर हत्या कर दी — और खुद नशे की हालत में कृष्णानगर चौकी पहुँचकर पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

Mathura Murder Case: प्यार में पागलपन या प्लान की हुई हत्या? प्रेमी ने गला दबाकर मार डाला! | Khanna Saini मथुरा की रामनगर कॉलोनी में एक प्रेम कहानी खौफनाक मोड़ पर आकर खत्म हो गई। शादीशुदा प्रेमी राहुल राजपूत ने अपनी प्रेमिका मोनिका की गला दबाकर हत्या कर दी — और खुद नशे की हालत में कृष्णानगर चौकी पहुँचकर पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों के बीच बीते तीन वर्षों से प्रेम संबंध थे और दो महीने पहले राहुल ने मोनिका की ही कॉलोनी में कमरा किराए पर लिया था। बुधवार को दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ, जिसके बाद राहुल ने गुस्से में आकर मोनिका की हत्या कर दी। क्या ये महज गुस्से में किया गया अपराध था या रिश्ते में पहले से कोई तनाव मौजूद था? पुलिस जांच में जुटी है। देखें India First Reports की ग्राउंड रिपोर्ट — एक प्रेम कहानी जो बनी अपराध की इबारत। India First Reports ज़मीनी हकीकत, आपकी आवाज़।