#OperationSindoor: Navy Spy Arrested | पाकिस्तान के लिए जासूसी | #RajasthanCID #indiannavy

देश की सुरक्षा से गद्दारी! Dainik Bhaskar की खबर के मुताबिक, राजस्थान CID की इंटेलिजेंस यूनिट ने दिल्ली से नौसेना के डायरक्टोरेट ऑफ डॉकयार्ड में तैनात Upper Division Clerk (UDC) विशाल यादव को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

देश की सुरक्षा से गद्दारी! Dainik Bhaskar की खबर के मुताबिक, राजस्थान CID की इंटेलिजेंस यूनिट ने दिल्ली से नौसेना के डायरक्टोरेट ऑफ डॉकयार्ड में तैनात Upper Division Clerk (UDC) विशाल यादव को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि विशाल यादव सोशल मीडिया के ज़रिए पाकिस्तान की महिला ISI हैंडलर 'प्रिय शर्मा' के संपर्क में आया। पैसों के लालच में विशाल ने नेवी से जुड़ी गोपनीय जानकारी पाकिस्तान तक पहुंचाई। सबसे चौंकाने वाली बात – "Operation Sindoor" से जुड़ी जानकारियां भी इस जासूसी नेटवर्क के ज़रिए लीक की गईं। Crypto currency (USDT) और बैंक अकाउंट में मोटी रकम के बदले देश की सुरक्षा से गद्दारी। राजस्थान CID और कई सुरक्षा एजेंसियां अब जांच में जुटी हैं। सवाल ये है – ✔️ क्या ये नेटवर्क यहीं तक सीमित है या और भी लोग इसमें शामिल हैं? ✔️ क्या Operation Sindoor को भी इस जासूसी से नुकसान हुआ?