यूपी में 50 हजार में बदल जाती है मौत की रिपोर्ट | संभल पोस्टमार्टम रैकेट का खुलासा | Waqar Ahmed

संभल से सामने आई इस खबर ने पूरे उत्तर प्रदेश के सिस्टम की पोल खोल दी है। हत्या हो, ऑनर किलिंग हो या कोई वारदात — सिर्फ 50 हजार में पोस्टमार्टम रिपोर्ट बदल दी जाती थी।

संभल से सामने आई इस खबर ने पूरे उत्तर प्रदेश के सिस्टम की पोल खोल दी है। हत्या हो, ऑनर किलिंग हो या कोई वारदात — सिर्फ 50 हजार में पोस्टमार्टम रिपोर्ट बदल दी जाती थी। पुलिस ने इस रैकेट का भंडाफोड़ किया, जिसमें फार्मासिस्ट, कंप्यूटर ऑपरेटर और पोस्टमार्टम हाउस के कर्मचारी शामिल हैं। पुलिस की जांच में 35 डॉक्टरों की संलिप्तता सामने आई है। सोचिए... पकड़े जाने से पहले तक... कितनी हत्याएं आत्महत्या में बदल गई होंगी। कितने परिवारों को कभी इंसाफ नहीं मिला होगा। ये है बाबा के राज का सिस्टम। जानिए पूरा सच इस रिपोर्ट में।