उत्तर प्रदेश एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने गाजियाबाद में एक चौंकाने वाले फर्जी दूतावास का भंडाफोड़ किया है। कविनगर के एक किराए के मकान में हर्षवर्धन जैन नाम का शख्स West Arctica, Saborga, Poulvia और Lodonia जैसे काल्पनिक देशों के नाम पर खुद को एम्बेसडर बताकर ठगी का नेटवर्क चला रहा था।
उत्तर प्रदेश एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने गाजियाबाद में एक चौंकाने वाले फर्जी दूतावास का भंडाफोड़ किया है। कविनगर के एक किराए के मकान में हर्षवर्धन जैन नाम का शख्स West Arctica, Saborga, Poulvia और Lodonia जैसे काल्पनिक देशों के नाम पर खुद को एम्बेसडर बताकर ठगी का नेटवर्क चला रहा था। डिप्लोमैटिक गाड़ियाँ, फर्जी पासपोर्ट, विदेशी मुद्रा, नकली दस्तावेज़ और 44 लाख से ज्यादा नगदी समेत कई चौंकाने वाले सबूत जब्त किए गए हैं। इस रिपोर्ट में जानिए कैसे एक शख्स ने किराए के घर से "राजनयिक साम्राज्य" खड़ा कर लिया और पुलिस को कैसे मिली इसकी भनक। क्या ये अकेला गिरोह है या पीछे कोई बड़ा रैकेट? देखिए India First Reports की ग्राउंड रिपोर्ट... बिना किसी सनसनी के, तथ्यों के साथ।