बब्बर खालसा का संदिग्ध आतंकी गिरफ़्तार | पंजाब ग्रेनेड हमले में भी था शामिल

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े आतंकी करनबीर को गिरफ़्तार कर लिया गया है। 22 वर्षीय करनबीर, पंजाब के गुरदासपुर का रहने वाला है और 7 अप्रैल 2025 को पंजाब के थाना क़िला लाल सिंह, बटाला में हुए ग्रेनेड हमले में शामिल था।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े आतंकी करनबीर को गिरफ़्तार कर लिया गया है। 22 वर्षीय करनबीर, पंजाब के गुरदासपुर का रहने वाला है और 7 अप्रैल 2025 को पंजाब के थाना क़िला लाल सिंह, बटाला में हुए ग्रेनेड हमले में शामिल था।

दिल्ली में अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले इस आतंकी को स्पेशल सेल की न्यू दिल्ली रेंज ने दबोचा है। कुछ दिन पहले इसी केस में अकाशदीप उर्फ बाज़ को इंदौर से गिरफ्तार किया गया था।

DCP स्पेशल सेल अमित कौशिक ने मीडिया सेंटर, PHQ में आयोजित प्रेस कॉन्फ़्रेंस में इस गिरफ्तारी की जानकारी दी।

क्या दिल्ली और पंजाब में आतंकी मॉड्यूल सक्रिय हो चुका है? क्या आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियाँ होंगी? देखिए India First Reports की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट।