धराली आपदा की कवरेज के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हेलिकॉप्टर भेजने के वादे के बावजूद 9 अगस्त को पत्रकारों की उड़ान संभव नहीं हो सकी। ITBP के मैटली कैंप में सुबह से इंतज़ार कर रहे मीडिया प्रतिनिधि दोपहर तक खाली हाथ लौटे। प्रशासन ने बचाव कार्य और मौसम को वजह बताया, लेकिन सवाल अब भी बाकी हैं।
देखिए Waqar Ahmed की ख़ास रिपोर्ट — धराली आपदा की कवरेज के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हेलिकॉप्टर भेजने के वादे के बावजूद 9 अगस्त को पत्रकारों की उड़ान संभव नहीं हो सकी। ITBP के मैटली कैंप में सुबह से इंतज़ार कर रहे मीडिया प्रतिनिधि दोपहर तक खाली हाथ लौटे। प्रशासन ने बचाव कार्य और मौसम को वजह बताया, लेकिन कई सवाल अब भी अनुत्तरित हैं।