करंट से तड़प-तड़प कर मरे किसान के बैल! #budaun में सिस्टम की सबसे बड़ी लापरवाही India First Reports

ये हादसा नहीं... ये सिस्टम की लापरवाही से हुआ मर्डर है। बदायूं के सहसवान नगर पालिका में बिजली विभाग और प्रशासन की ऐसी लापरवाही सामने आई है, जिसने इंसानियत तक को शर्मिंदा कर दिया।

ये हादसा नहीं... ये सिस्टम की लापरवाही से हुआ मर्डर है। बदायूं के सहसवान नगर पालिका में बिजली विभाग और प्रशासन की ऐसी लापरवाही सामने आई है, जिसने इंसानियत तक को शर्मिंदा कर दिया। सड़क पर पानी भरा था... उसी में बिजली का करंट उतर गया। किसान अपने बैलों के साथ बैलगाड़ी में फंसा रहा... पूरे दो घंटे। लेकिन जिम्मेदारों ने फोन तक नहीं उठाया। करंट इतना खतरनाक था कि किसान के दोनों बैल मौके पर ही तड़प-तड़प कर मर गए। किसान बस अपनी जान बचाने के लिए बैलगाड़ी में बैठा कांपता रहा। ✔️ सवाल बड़ा है – क्या सहसवान नगर पालिका और बिजली विभाग की ये लापरवाही माफ की जा सकती है? अगर किसान बैलगाड़ी से नीचे उतर जाता तो क्या वो आज जिंदा होता? गांव वालों का गुस्सा फूटा... सड़क जाम कर दिया... और पूरे सिस्टम के खिलाफ हंगामा मच गया।