#delhi के नबी करीम में गंदगी, पानी, सीवर की तबाही, लोग सफाई के लिए परेशान | Ground Report

इंडिया फर्स्ट रिपोर्ट्स की टीम पहुंची दिल्ली के नबी करीम इलाके में, जहां गंदगी, ओवरफ्लो सीवर, गंदे पानी और सफाई की भारी किल्लत से लोग परेशान हैं।

इंडिया फर्स्ट रिपोर्ट्स की टीम पहुंची दिल्ली के नबी करीम इलाके में, जहां गंदगी, ओवरफ्लो सीवर, गंदे पानी और सफाई की भारी किल्लत से लोग परेशान हैं। पूरे इलाके में बदबू, गंदा पानी और जाम सीवर की वजह से हालात नारकीय हो चुके हैं। लोग सालों से शिकायत कर रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं। प्रशासन की लापरवाही और सिस्टम की सुस्ती ने लोगों को सड़कों पर उतरने पर मजबूर कर दिया है। देखिए नबी करीम के लोगों का दर्द, उनकी समस्याएं और सिस्टम से उनका सवाल... इंडिया फर्स्ट रिपोर्ट्स की एक्सक्लूसिव ग्राउंड रिपोर्ट में।