फिजूलखर्ची ख़त्म – दहेज बंद! | मुस्लिम समाज की नई शुरुआत | India First Reports | Waqar Ahmed

दिल्ली-NCR में क़ुरैशी बिरादरी की ऐतिहासिक पंचायत में लिया गया एक बड़ा फ़ैसला — अब शादी में दहेज नहीं लिया जाएगा। फिजूलखर्ची पर लगाम लगेगी, शादी सादगी से होगी और जो पैसा बचाया जाएगा वो बेटियों की तालीम, स्कूल, कॉलेज और अस्पतालों पर खर्च किया जाएगा।

दिल्ली-NCR में क़ुरैशी बिरादरी की ऐतिहासिक पंचायत में लिया गया एक बड़ा फ़ैसला — अब शादी में दहेज नहीं लिया जाएगा। फिजूलखर्ची पर लगाम लगेगी, शादी सादगी से होगी और जो पैसा बचाया जाएगा वो बेटियों की तालीम, स्कूल, कॉलेज और अस्पतालों पर खर्च किया जाएगा। देशभर से आए मुस्लिम बुज़ुर्गों, व्यापारियों और समाज के रहनुमाओं ने इस कदम पर सहमति जताई और इसे पूरे हिंदुस्तान के लिए एक नई शुरुआत बताया। देखिए ये इंकलाबी रिपोर्ट सिर्फ़ India First Reports पर — जहाँ हर मुद्दे को उठाया जाता है, ज़मीन से।