धराली तक 500 किमी का सफर: तबाही के बाद ग्राउंड ज़ीरो से रिपोर्ट

उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले का धराली गांव बादल फटने और भूस्खलन से बुरी तरह प्रभावित है। मुख्यधारा मीडिया के पीछे हटने के बाद, India First Reports की टीम 500 किलोमीटर का सफर तय कर ग्राउंड ज़ीरो पहुंची, ताकि वहां की सच्चाई, चुनौतियां और राहत कार्य की वास्तविक तस्वीर देश के सामने लाई जा सके।

India First Reports के रिपोर्टर वक़ार अहमद ने बताया, "जब बड़े चैनल कैमरा मोड़ लेते हैं, वहीं से असली पत्रकारिता की जिम्मेदारी शुरू होती है।" यही कारण है कि टीम ने सीमित संसाधनों के बावजूद धराली की अनकही कहानी जनता तक पहुंचाने का निर्णय लिया। पूरी खबर देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें।