दिल्ली की सड़कों पर उतरी ‘Cyber Rakshak’ फौज | Delhi Police का बड़ा साइबर अलर्ट अभियान | Waqar Ahmed दिल्ली पुलिस ने राजधानी भर में एक अनोखा और व्यापक साइबर जागरूकता अभियान चलाया — Cyber Safe Delhi। इस पब्लिक आउटरीच कार्यक्रम में दिल्ली के सभी 15 जिलों में एक साथ नुक्कड़ नाटक, डिजिटल फ्रॉड पर शॉर्ट फिल्में, लाइव डेमो और जनसंपर्क वाहन के ज़रिए आम जनता को साइबर अपराधों से सतर्क किया गया।
दिल्ली की सड़कों पर उतरी ‘Cyber Rakshak’ फौज | Delhi Police का बड़ा साइबर अलर्ट अभियान | Waqar Ahmed दिल्ली पुलिस ने राजधानी भर में एक अनोखा और व्यापक साइबर जागरूकता अभियान चलाया — Cyber Safe Delhi। इस पब्लिक आउटरीच कार्यक्रम में दिल्ली के सभी 15 जिलों में एक साथ नुक्कड़ नाटक, डिजिटल फ्रॉड पर शॉर्ट फिल्में, लाइव डेमो और जनसंपर्क वाहन के ज़रिए आम जनता को साइबर अपराधों से सतर्क किया गया। कमिश्नर ऑफ पुलिस संजय अरोड़ा ने इस कैंपेन की शुरुआत करते हुए ‘Cyber Rakshak’ नाम का मास्कॉट भी लॉन्च किया। इस पहल में I4C, IFSO और दिल्ली पुलिस की PRO शाखा ने मिलकर काम किया। कार्यक्रम का उद्देश्य था – लोगों को फेक जॉब ऑफर, डिजिटल अरेस्ट, सेक्सटॉर्शन, OTP स्कैम्स, फर्जी KYC कॉल और लोन फ्रॉड जैसे ऑनलाइन खतरों से बचने की जानकारी देना। देखिए India First Reports की खास ग्राउंड रिपोर्ट — देश की राजधानी में कैसे उठाया गया साइबर सुरक्षा का डिजिटल किला! 📞 साइबर हेल्पलाइन – 1930 🌐 वेबसाइट – www.cybercrime.gov.in