सांसद इकरा हसन से निकाह की पेशकश? करणी सेना नेता पर FIR, गायब! | #Indiafirstreports

उत्तर प्रदेश की राजनीति में उस वक्त भूचाल आ गया जब करणी सेना के स्वयंभू राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर योगेंद्र राणा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

सांसद इकरा हसन से निकाह की पेशकश? करणी सेना नेता पर FIR, गायब! | #indiafirstreports उत्तर प्रदेश की राजनीति में उस वक्त भूचाल आ गया जब करणी सेना के स्वयंभू राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर योगेंद्र राणा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो में राणा समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन से निकाह की पेशकश करते हैं और AIMIM नेताओं को "जीजा" बुलवाने की बात कहते हैं। इस बयान के खिलाफ़ मुरादाबाद की सुनीता सिंह ने थाने में FIR दर्ज कराई है, जिसमें IPC की धारा 79, 356(2) और IT Act की धारा 67 लगाई गई है। करणी सेना ने राणा के बयान से खुद को अलग किया है, जबकि राणा खुद अब फरार बताए जा रहे हैं। सम्भल से सांसद ज़ियाउर्रहमान बार्क ने इस वीडियो की निंदा करते हुए इसे महिला सांसद का अपमान बताया है। पूरी जानकारी के लिए वीडियो देखें।