नेपाल में इंटरनेशनल डांस चैंपियनशिप में बागपत के अखिल राठी का गोल्ड Akhil Rathi Dance Gold #sambhal

नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित 5वीं माउंट एवरेस्ट इंटरनेशनल डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के छोटे से गांव लधवाड़ी के 10 वर्षीय अखिल राठी ने भारत का नाम रोशन कर दिया। अखिल ने अपनी उम्र वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर पूरे इलाके को गौरवान्वित किया।

नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित 5वीं माउंट एवरेस्ट इंटरनेशनल डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के छोटे से गांव लधवाड़ी के 10 वर्षीय अखिल राठी ने भारत का नाम रोशन कर दिया। अखिल ने अपनी उम्र वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर पूरे इलाके को गौरवान्वित किया। अखिल राठी वर्तमान में कक्षा 5 का छात्र है और हरियाणा के सोनीपत में स्थित सीआरपीएफ कैंप डिवोरियस डांस फिटनेस स्टूडियो में डांस की ट्रेनिंग ले रहा है। उनके पिता विकास राठी सीआरपीएफ में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। गाँव लौटने पर अखिल का भव्य स्वागत किया गया। ग्रामीणों ने कंधों पर बिठाकर और फूलमालाओं से सम्मानित कर उसका अभिनंदन किया। इस वीडियो में जानिए अखिल की सफलता की पूरी कहानी, उसकी मेहनत, संघर्ष और सपनों की उड़ान।